विद्युत कटौती से कांग्रेस हुई गरम, रानीखेत में भाजपा सरकार का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः यहां गांधी चौक में कांग्रेस ने बिजली कटौती के विरोध में सरकार का पुतला फूंका और भाजपा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश पांडे ने कहा कि प्रदेशभर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जहां एक तरफ गर्मी का प्रकोप है, वहीं घंटों बिजली कटौती की वजह से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व प्रमुख रचना रावत ने कहा कि जहां प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश के रूप में जाना जाता है, वहीं बिजली कटौती की वजह से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यक्रम पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विश्व विजय सिंह माहरा, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, चिलियानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा, हबीब अहमद, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, पूर्व बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ललित आर्या, मूसा भाई, चरन जसवाल, वसीम कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, संदीप बंसल, रुद्र माहरा, मो० सिराज, हिमांशु नैनवाल, अमन शेख़, रक़ीब क़ुरैशी, निखिल चौधरी, मंजुल कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी आदि लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड व हिमाचल के सोलह‌ जन संगठनों के‌ प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को क़ानूनी संरक्षण का लाभ दिलाने पर‌ बल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *