पी एम श्री रा बा इ का द्वाराहाट अल्मोड़ा में बाल सखा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में परामर्श और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट पीएम श्री रा बा इ का द्वाराहाट अल्मोड़ा में बाल सखा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में परामर्श और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संदर्भदाता के रूप में उपस्थित सेवानिवृत प्रधानाध्यापक और शिक्षाविद श्री शंकर दत्त तिवारी द्वारा छात्राओं को करियर चयन आधारित मार्गदर्शन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

उन्होंने छात्राओं को कहानी और कविता के माध्यम से सफल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लता अधिकारी और माया मेहरा द्वारा बोर्ड की छात्राओं को परीक्षा में तनाव रहित, स्वस्थ दिनचर्या अपनाने और सटीकतापूर्वक प्रश्नपत्र हल करने के लिए कहा। प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने कार्यक्रम को छात्रोपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू रावत ने किया। इस अवसर पर देवकी जोशी, मनीषा टम्टा, प्रवीण आर्या सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।