महाविद्यालय में “प्लाग रन” कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र किया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज स्वयंसेवियों ने ‘प्लाग रन’कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से जय जवान ,जय किसान पार्क स्थल तक प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण किया गया।
इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किया गया।इस कार्यक्रम में कु.पूजा साह,कोमल आर्या,सुधांशु भट्ट,मुकेश चंद्र आर्या,कविता गोस्वामी,विद्या जलाल,मनीष कुमार जोशी सहित 50 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.अभिमन्यु कुमार व कार्यक्रम अधिकारी डा.पारूल भारद्वाज,साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.दीपा कांडपाल,डा.किरन लता पांडे,डा.पारूल बोरा,डा.चंद्रप्रभा भारती, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल