राइका कुनेलाखेत में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया पारंपरिक स्थानीय औषधियों का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतपांचवें चरण में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में ऐपण सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस का आयोजन किया गया। इस माह की थीम पारंपरिक स्थानीय औषधियां थी। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कई पारंपरिक स्थानीय औषधियों का प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक स्थानीय औषधीय जैसे सतावरी , वन तुलसी, गिलोय, तिमूर , पत्थरचट्टा , एलो वेरा , दारूहरिद्रा , इत्यादि के औषधीय गुणों एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ऐपण संस्कृत क्लब प्रभारी श्री दीप चंद्र पांडे उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम संचालक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह किया।
इसके अतिरिक्त श्रीमती हेमा बोरा , कुमारी पूजा जोशी , श्री कमलेश जोशी , कुमारी आरती बिष्ट , श्री मुकेश चंद्र पांडे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा छात्रों के प्रयासों को सराहा गया , तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)