रानीख़ेत सिंगिग सुपरस्टार सीजन-1 प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पवन कुमार पांडे और जूनियर वर्ग में लक्षिता बिष्ट ने जीता ख़िताब

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः हैलो रानीखेत चैनल के तत्वावधान में गायकी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने और जनालोक में लाने का पहला प्रयास पूरी तरह से सफल रहा।

पिछले एक पखवाडे़ से रानीख़ेत सिंगिग सुपरस्टार सीजन-1 प्रतियोगिता क्रमबद्घ रूप से जारी थी जिसका ग्रेंड फिनाले जीत कर सीनियर वर्ग में पवन कुमार पांडे और जूनियर वर्ग में लक्षिता बिष्ट ने घोषित इनामी राशि और चमचमाती ट्राफी अपने नाम कर ली। दोनों ही प्रतिभावान गायकों ने अपने दोनों राउंड में बेहतरीन गायकी से कर्णप्रियता के शिखर को छूते हुए निर्णायकों और ज्यूरी सदस्यों की प्रशंसा और आशीर्वाद प्राप्त किया।आपको बता दें कि जनता की वोटिंग में भी पवन और लक्षिता सबसे आगे चल रहे थे।इस मौके पर संगीतज्ञ संजय लुंठी और सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रिंसिपल विनोद खुल्बे ने जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया।जूनियर वर्ग में में ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए की राशि और सीनियर वर्ग में ट्राफी के साथ 21 हजार धनराशि प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, प्रशिक्षणार्थियो ने दी गीत-संगीत की सुंदर प्रस्तुतियां

रानीखेत क्षेत्र में गायन से जुड़ी प्रतिभाओं को डिजिटल मंच प्रदान करने का हैलो रानीखेत टीम का यह पहला और अभिनव प्रयोग था जिसे दर्शकों ने पसंद करने के साथ ही भरपूर सराहा।इस प्रतियोगिता के प्रस्तोता मनीष सद्भावना ने रानीख़ेत सिंगिग सुपरस्टार सीजन-1 की सफलता के लिए क्षेत्र की संगीत प्रेमी जनता,प्रतिभागियों और प्रतियोगिता के निर्णायक संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती,संदीप गोरखा व ज्यूरी सदस्यों सहित प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया साथ ही विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी बेहतरीन गायकी से और ऊंचा मुकाम हासिल कर क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लापता व्यक्ति का शव‌ किलकोट के पास जंगल में मिला, गुलदार द्वारा शिकार बनाए जाने का अंदेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *