स्वच्छता सर्वेक्षण में रानीखेत छावनी फिर पिछडी़, इस बार 21 वें पायदान पर पहुंची

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः- स्वच्छता सर्वेक्षण में कुमाऊं की सबसे बड़ी कैंट रानीखेत एक बार फिर पिछड़ गई है। रानीखेत छावनी को सर्वेक्षण में इस बार 21 वीं रैंकिंग मिली है। छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक का कहना है की बजट का अभाव था, जिस कारण सर्वेक्षण के जटिल मानकों पर खरा नहीं उतर जा सका। भविष्य में अच्छी रैंकिंग लेन के प्रयास होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर


रानीखेत छावनी लगातार पिछड़ रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में कैंट को देश भर में 21वां स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब हो कि 2018 में रानीखेत को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में तीसरा स्थान मिला था। 2018 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में रानीखेत कैंट को देश भर में तीसरा स्थान मिलने से राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन हुआ था। 2019 में रानीखेत कैंट स्वच्छता सर्वेक्षण में कई पायदान गिरकर 13वें स्थान पर आ गई। स्वच्छता सर्वेक्षण की शनिवार को जारी ताजा रिपोर्ट में रानीखेत कैंट को 21वां स्थान मिला है। बता दें कि स्वच्छता के क्षेत्र में रानीखेत का गौरवशाली अतीत रहा है। जो अब धीरे धीरे सिमटता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला