भिकियासैंण में लगा वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,14 सौ लोगों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंणः-राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हल्द्वानी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने 14 सौ लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी । महेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा आयोजित यह तीसरा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर था।

  रविवार को शिविर में 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ महेंद्र अधिकारी ने वरिष्ठजनों व युवाओं का भी फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर के आयोजक महेंद्र अधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को आसानी से स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिले इसलिये दूरदराज में शिविरों का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

   इस मौके पर वरिष्ठ हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन सती ने मौजूद लोगों को स्वास्थ सबंधी अनेकों जानकारी देते हुये कहा पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिये।साथ हड्डियों में दर्द व इससे सबंधित रोगों के लक्षण व उपचार सबंधी जानकारी दी।उन्होंने शरीर के लिये विभिन्न पोषक तत्वों,विटामिन्स आदि की भी जानकारी दी।शिविर में नेत्र रोगीयों की संख्या सर्वाधिक रही है।यहां डॉ अजय बजाज,डॉ मोहन सती,डॉ वीरेंद्र पांगती,डॉ आदित्य कुटियाल,डॉ अल्का सती,डॉ नवीन काण्डपाल, डॉ जीबी बिष्ट, डॉ अंजू अरोरा ने लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी तथा निःशुल्क दवा वितरित की गयी।
शिविर में डीसीबी पूर्व चेयरमैन पानसिंह मावड़ी, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल दत्त उप्रेती,पूर्व जिपंस प्रकाश जोशी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी, महामंत्री मदन मेहरा व संदीप खुल्वै, हिमांशु मावड़ी, राज रौतेला, गोबिंद रावत, प्रह्लादसिंह, बालादत्त पाण्डेय, निर्मला शर्मा, गोपालसिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर