रानीखेत वन विभाग ने आधी रात में पकड़ा 152 टीन लीसा , तस्कर ट्रक छोड़कर फरार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– शुक्रवार की आधी रात में वन विभाग रानीखेत ने मुखबिर की सूचना पर सोनी डांठ के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से 152टीन लीसा बरामद किया जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई। तस्करों ने वन विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए भागने की कोशिश की पीछा करने पर वे खैरना के पास अपना वाहन छोड़ फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

रानीखेत वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 1.10बजे मुखबिर की सूचना पर रानीखेत -रामनगर मार्ग पर सौनी डांठ के पास अवैध लीसा अभिवहन संबंधी चैकिंग अभियान चलाया गया। एक आयसर वाहन संख्या यूपी 22 टी 7096 की संदिग्ध प्रतीत होने पर जांच की गई । जांच के दौरान वाहन चालक द्वारा विभागीय वाहन को क्षति पहुंचाते हुए भागने की कोशिश की गई ।तस्कर खैरना के पास वाहन को छोड़कर फरार हो गए।खैरा पुलिस की मदद से वाहन की जांच की गई।वाहन में 152टीन लीसा भरे पाए गए जिसकी कीमत दो लाख रुपए है। संदिग्ध वाहन को विभागीय टीम द्वारा रानीखेत वन क्षेत्र के लीसा डिपो गनियाद्योली में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध लीसे के अभिवहन में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा,वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी,वन बीट अधिकारी , त्रिभुवन उपाध्याय, जगदीश चन्द्र सिंह,सौरभ सिंह जीना और खैरना की पुलिस टीम शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति