रानीखेत में नगर पालिका परिषद में सिविल एरिया शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 101 दिन बदस्तूर जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन गांधी चौक में 101वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर छोटा भाई जेठा भाई पटेल टोबेको कम्पनी के रानीखेत शाखा प्रबंधक जिग्नेश पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित