श्री ऋषेश्वर महादेव में चल रही श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में छठे दिवस भक्ति और साधना की अलौकिक शक्ति का वर्णन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : श्रीऋषेश्वर महादेव में चल रही श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं सांस्कृतिक महोत्सव के छठे दिन कथा व्यास आचार्य राजेंद्र तिवारी (भागवत प्रभाकर) द्वारा कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को शिव पुराण के अलौकिक वर्णन से भाव विभोर किए रखा उन्होंने भक्ति की अलौकिक शक्ति के विषय में बताया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में श्री नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, मां नंदा-सुनंदा मूर्ति निर्माण कार्य जारी, नंदा देवी परिसर‌ में 23 सितंबर से‌ बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, देखें कार्यक्रम


मंदिर प्रांगण में श्री बद्री विशाल समाज कल्याण एवं जन‌सेवा समिति द्वारा विशेष बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया‌ जिसमें विद्युत,पेयजल,समाज कल्याण,कृषि और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों -अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में बालम सिंह, बहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह असवाल, ख्याली दत्त जोशी,और भुवन सिंह बिष्ट मौजूद थे। मंदिर समिति की ओर से मनोज सती ,कमलेश‌ सती, रणजीत सिंह, आनन्द सिंह,जीवन सिंह, दीवान सिंह,पंकज खाती आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन यात्रा के साथ चिलियानौला में गणेश महोत्सव का समापन, अपनी भव्यता की छाप छोड़ गया तीन दिनी महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *