रानीखेत महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर काव्यपाठ व भाषण प्रतियोगिता हुई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में मंगलवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। इस दौरान काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रभात और संचालन डॉ. कल्पना साह ने किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में खस्टी प्रथम, सपना द्वितीय, किरण तृतीय स्थान पर रही। जबकि भाषण में
तनुजा बिष्ट प्रथम,हिमांशी रावत द्वितीय और सुमन देव तृतीय स्थान पर रही। संस्कृत विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. माया शुक्ला मुख्य अतिथि रही। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डॉ. रुपा आर्य, डॉ. सुमिता गड़कोटी रही।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति