रानीखेत में अब साप्ताहिक बंदी रहेगी स्वैच्छिक,व्यापार मंडल बैठक में हुआ निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: हाल में निर्वाचित व्यापार मंडल ने व्यापारियों की पहली बैठक आहूत की जिसमें साप्ताहिक बंदी पर चर्चा हुई। जिसमें पूर्व से सोमवार को निर्धारित साप्ताहिक बंदी को फिलहाल स्वैच्छिक किए जाने निर्णय लिया गया।
तय हुआ कि अगली बैठक तक सोमवार की साप्ताहिक बंदी स्वैच्छिक रहेगी ,आगे का निर्णय सभी क्षेत्रों के व्यापारियों की आम राय के बाद लिया जाएगा, यह भी निर्णय हुआ कि साल के आठ दिन राष्ट्रीय अवकाश पर बाजार आकस्मिक सेवाओं को छोड़ कर पूर्णतया बन्द रहेगा।
बैठक में कुछ व्यापारियों ने नेपाली श्रमिकों द्वारा मनमानी मजदूरी लिये जाने का मुद्दा भी उठाया, आग्रह किया कि व्यापार मण्डल नेपालियों के ढुलान व लेबर रेट तय करें,जिसपर उपस्थित सभी व्यापारियों ने सहमति जाहिर की।

बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौैधरी ने की।  बैठक में उपाध्यक्ष दीपक पन्त, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपसचिव विनीत चैरसिया, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, जिला अध्सक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री गिरीश वैला, चौबटिया से उमेश पाठक,  वरिष्ठ  पत्रकार नन्द किशोर गर्ग, उमेश सिंह बिष्ट, अगस्त लाल साह, हबीब अहमद, चरन जसवाल, नीरज तिवारी,  हेमन्त नेगी,  कुलदीप कुमार,  मो0 शोएब, किशोर भगत,  भारती भगत,  हरीश शर्मा,  आनंद अग्रवाल आदि तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *