रानीखेत की जनता कांग्रेस -भाजपा से त्रस्त,अब ‘आप’है विकल्पःअतुल जोशी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आम आदमी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने कहा की पिछले दो दशकों से रानीखेत की जनता भाजपा कांग्रेस से त्रस्त है , यहाँ बारी -बारी से दोनों दल के नेता विधायक बनते आए हैं परंतु दोनों दलों ने रानीखेत की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया है ।
आप नेता ने कहा कि रानीखेत की सबसे जरुरी माँग रानीखेत ज़िला व सिविल क्षेत्र को कैंट से अलग करना रहा है पर यहाँ के नेता वादा तो हर चुनाव में कर देते है पर फिर जीतने के बाद कुंभकर्णी नींद में सो जाते हैं । रानीखेत का हर वर्ग आज परेशान है ।व्यापार नगण्य हो चुका है ,चिकित्सा की स्थिति बद् से बद्तर हो गई है , बच्चों के लिए एक अदद खेल का मैदान तक नहीं है ,पर्यटन का दिन प्रतिदिन घटना चिंता का सबब बना हुआ है , पर दोनों पार्टियों के पास कोई ब्लू प्रिन्ट तक नहीं है । आज आम आदमी पार्टी एक विकल्प के तौर पर क्षेत्र में उभरी है और रानीखेत के विकास के लिए संकल्पबद्ध है ।
उन्होंने कहा की उनकी प्राथमिकता में रानीखेत ज़िला , खेल का मैदान , गोल्फ ग्राउंड , चिकित्सालय को अपग्रेड करना ,ड्रग फ़ैक्ट्री को दोबारा से लाभ में लाना व नागरिक क्षेत्र को कैंट के काले क़ानूनों से निजात दिलाना रहेगा ।उन्होंने कहा इस बार जनता अपना वोट अपना अस्तित्व बचाने के लिए देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *