स्टार इलेवन पिलखोली ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल,भाजपा नेत्री विमला रावत ने खिलाडि़यों को वितरित किए पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: इन दिनों क्षेत्र में ग्रामीण क्रिकेट का जोर है।कई गांवों में खेत -खलिहानों में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे ही ताडी़खेत विकासखंड की ग्राम सभा डौरभ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज लो स्कोरिंग होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक रहा।टूर्नामेंट स्टार 11 पिलखोली की टीम ने जीता।मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला रावत ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

फाइनल मैच 11 स्टार पिलखोली और डौरभ एकादश की होम टीम के बीच खेला गया जिसमें होम टीम ने टॉस जीतकर पिलखोली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मैच में गेंद और बल्ले का संघर्ष जारी रहा और आखिरकार निर्धारित 18 ओवरों में बिल्कुल की टीम ने 87 रनों का लक्ष्य होम टीम को दिया, मैच की दूसरी इनिंग में भी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर रहा हर्षित जीना , रितेश , अनिल और कपिल की किफायती और धारदार गेंदबाजी ने स्टार 11स्टार पिलखोली को 6 रनों से जीत दिला दी , इस रोमांचक फाइनल के मैन ऑफ द मैच हर्षित जीना चुने गए जिन्होंने शानदार चार विकेट झटके और 22 रनों की बहुमूल्य पारी खेली , इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला रावत रहीं , मुख्य अतिथि के द्वारा पूरी टीम को पुरस्कार वितरण किया गया और कप्तान गुड्डू फर्त्याल तथा उप कप्तान रोहन बिष्ट के साथ साथ पूरी टीम को आशीष प्रदान करते हुए क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।