छावनी परिषद में इन पदों पर निकली भर्ती,14फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

ख़बर शेयर करें -

कैंटोनमेंट बोर्ड देहरादून ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। देहरादून कैंट की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अध्यापक, हिंदी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता, जूनियर असिस्टेंट, मोटर पंप अटेंडेंट, लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, स्टोर कीपर व ब्लैक स्मिथ के पदों पर वैकेंसी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका की मांग पर बंशीधर भगत के नेतृत्व में सीएम धामी से मिला शिष्टमंडल,सीएम ने सकारात्मक कार्यवाही का दिया आश्वासन

देहरादून कैंट भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी है।

वैकेंसी डिटेल्स

सीनियर इंस्पेक्टर-2
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)-14
असिस्टेंट टीचर-एलटी ग्रेड (अंग्रेजी)-1
असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (साइंस)-1
असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (जनरल)-1
लेक्चरर (हिंदी )-1
लेक्चरर (इकोनॉमिक्स )-1
जूनियर असिस्टेंट-3
मोटर पंप अटेंडेंट- 2
इलेक्ट्रीशियन-1
लाइनमैन-1
स्टोर कीपर-1
ब्लैक स्मिथ-1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

प्राइमरी असिस्टेंट टीचर

किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री। प्राइमरी लेवल सीटीईटी या स्टेट टीईटी। डीएलएड या बीएड।

जूनियर असिस्टेंट

12वीं पास होने के साथ टाइपिंग भी आनी चाहिए।

स्टोर कीपर

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में धरना छठे दिन भी जारी, बताया सीएम अगली कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

12वीं पास के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज जरूरी है।

अप्लीकेशन फीस

सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपये
एससी व एसटी : 500 रुपये
कैसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल mponline.gov.in या देहरादून कैंट के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *