आर एम ओ सी ने एक दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया, हर उम्र के लोग हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर् क्लब ने नव वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत वन डे हाइक के आयोजन से की। हाइक में 11 वर्ष से 73 वर्ष के नागरिकों ने भाग लिया। इसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं, वरिष्ठ महिला और पुरुषों, एस एस बी के ऑफ़िसर्स और जवान, के आर सी और सप्लाई डिपो के अफसर आदि शामिल रहे।

ट्रेक की अगुवाई RMOC के सदस्यों ने की। क्लब की सदस्य शीतल ठाकुर ने ट्रेक को लीड किया ।गोल्फ ग्राउंड से शुरूआत कर ट्रैकर्स ने दलमोटी के जंगल से होते हुए बटुलिया गाँव और वहाँ से सुंदरखाल गाँव होते हुए मज़खाली में ट्रेक को पूरा किया।

37 लोगो के इस ग्रुप ने पहाड़ के रहन सहन को क़रीब से देखा, । 16 किलोमीटर की ट्रैकिंग यात्रा के अंत में एक डिव्रिफिंग सेशन में सभी लोगो अपने अनुभवों को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने किस प्रकार ट्रैकिंग के दौरान आयी प्राकृतिक बाधाओं पर विजय पायीऔर किस प्रकार उन्होंने इस 16 किलोमीटर ट्रेक को अपनी शारीरिक क्षमताओं को चुनौती देने हुए पूरा किया।

RMOC ने एस एस बी आईजी अमित कुमार और एस एस बी कमांडेंट राजेश ठाकुर को‌ से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।अध्यक्ष सुमित गोयल,उपाध्यक्ष विवेक पांडेय और सचिव अनुज साह ने ट्रेक के पश्चात अनुभव साझा करने के सत्र की अगवानी की। अंत में सम्मान वितरण ट्रेक के सबसे युवा बालक 11 वर्ष के भूविक सिंह असवाल ने किया।