सड़क हादसा:बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौत ,दो घायल

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ -पिथौरागढ़ डीडीहाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अजेडा के पास एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।कार में सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11:00 बजे अजेडा से अस्कोट को जा रही एक बोलेरो कार अजेडा से कुछ दूरी पर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर

दुर्घटना का पता सुबह 6:00 बजे तब लगा जब ग्रामीणों ने कार खाई में गिरी हुई देखी सूचना मिलने पर कनालीच्छीना थाना प्रभारी मेघा शर्मा पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंची कार में सवार 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र बंसी राम निवासी घिंगरानी की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित

मनीष बिष्ट निवासी तिकोनिया हाल निवासी मदकोट और साहिल निवासी हजेडा घायल अवस्था में मिले दोनों घायलों को 108 से जिला चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है माना जा रहा है कि देर रात नींद की झपकी के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।