सड़क हादसा:बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौत ,दो घायल

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ -पिथौरागढ़ डीडीहाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अजेडा के पास एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।कार में सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11:00 बजे अजेडा से अस्कोट को जा रही एक बोलेरो कार अजेडा से कुछ दूरी पर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

दुर्घटना का पता सुबह 6:00 बजे तब लगा जब ग्रामीणों ने कार खाई में गिरी हुई देखी सूचना मिलने पर कनालीच्छीना थाना प्रभारी मेघा शर्मा पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंची कार में सवार 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र बंसी राम निवासी घिंगरानी की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

मनीष बिष्ट निवासी तिकोनिया हाल निवासी मदकोट और साहिल निवासी हजेडा घायल अवस्था में मिले दोनों घायलों को 108 से जिला चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है माना जा रहा है कि देर रात नींद की झपकी के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।