उत्तराखंड में सड़क हादसों का दौर थम नहीं रहा,कार गिरी गहरी खाई में ,दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का दौर थम नहीं रहा है,अब
कोटद्वार से दुखद हादसे की खबर आ रही है, यहां
कोटद्वार- पोखड़ा बैजरो मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बीरोंखाल के अंतर्गत कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सामने आया कि कार में तीन लोग सवार थे। वे कार लेकर नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल जा रहे थे। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर 56 की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

वहीं, एक मृतक कुंदन सिंह निवासी ग्राम कोलिंडा बताया जा रहा है, जो रास्ते से ही रोहित के साथ कार में बैठा था। हादसे के दौरान एक युवक सुनील घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *