दुःखद: ‌उत्तरकाशी हिमस्खलन हादसे में एवरेस्ट फतह करने वाली सविता कंसवाल की मौत

ख़बर शेयर करें -
Whatsapp

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही सविता कंसवाल की मंगलवार को हुए उत्तरकाशी हिमस्खलन हादसे में मौत हो गई

Twitter
Telegram
सविता कंसवाल

उत्तरकाशी के एक गांव लोंथरु की रहनेवाली सविता ने इसी साल मई में एवरेस्ट फतह किया था।


सविता कंसवाल भी द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बिगडै़ल आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की गुहार जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची, जिलाधिकारी ने गौ सदन बाजपुर भेजने के लिए किया निर्देशित

सविता कंसवाल ने इसी साल मई में नया रिकॉर्ड बनाया था। सविता ने 12 मई 2022 को माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पीक पर तिरंगा थामे अपनी कामयाबी का परचम फहराया तो महज पखवाड़े भर में 28 मई को माउंट मकालू (8463 मीटर) फतह कर दिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली में आसमानी तबाही, साठ से अधिक लोग लापता, बीस सेकेंड में सबकुछ तबाह,देखें वीडियो

सविता कंसवाल ने उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) से साल 2013 में पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया था। बाद में सविता ने एडवांस कोर्स, सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स और पर्वतारोहण प्रशिक्षक कोर्स किया और 2018 से सविता निम में ही प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग दे रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रानीखेत तहसील दिवस में सुनी समस्याएं, ताड़ीखेत में विधायक के साथ किया 'सखी बाजार' का शुभारंभ

सविता कंसवाल देश की चौथी और उत्तराखंड की पहली महिला पर्वतारोही थी जिसने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) को फतह किया था।

Ad Ad