स्व. जय‌ दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ ई- ग्रंथालय कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :आज स्व‌ जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ई- ग्रंथालय कार्यशाला का आयोजन किया गया।                    
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को महाविद्यालय की लाइब्रेरी में ऑनलाइन लाॅगिन करने की प्रक्रिया तथा इसमें उपस्थित अध्ययन सामग्री तक पहुंच बनाने आदि की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्राची जोशी  की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यशाला के आरंभ में वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा विद्यार्थियों को ई-ग्रन्थालय के माध्यम से लाभान्वित होने हेतु विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी डॉ. बसन्त नेगी ने सभी विद्यार्थियों को  विस्तारपूर्वक ई-ग्रंथालय में महाविद्यालय की लाइब्रेरी से जुड़ने हेतु छात्र-छात्राओं के सदस्यता पंजीकरण, लाइब्रेरी में ऑनलाइन लाॕगिन करने की प्रक्रिया व अध्ययन सामग्री सर्च करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रयोग कराते हुए ऑनलाइन लॉगिन करना तथा अध्ययन सामग्री सर्च करना भी सिखाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. राहुल चंद्र द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी और  आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में, सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्राची जोशी द्वारा ई-लाइब्रेरी के महत्व तथा भविष्य में इसकी महत्ता व उपयोग के विषय में प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. रोहित जोशी व डॉ. बुशरा मतीन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रोहित जोशी,डॉ. बुशरा मतीन,डॉ. राहुल चंद्रा, डॉ. महिराज मेहरा,डॉ. सुमिता गड़कोटी, डॉ. पारुल बोरा,डॉ. नीतिका,डॉ नमिता मिश्रा, डॉ. पारुल भारद्वाज, डॉ. बरखा रौतेला सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी व राहुल जोशी, कृतिका पांडे, दीपक भट्ट आकांक्षा, रुवेश खान,महिमा व ज़ीशान आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार