स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ चुनावी सरगर्मी तेज, विभिन्न पदों के लिए 11प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, अध्यक्ष व सचिव पद पर एक-एक नामांकन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 11प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। अध्यक्ष व सचिव पद के लिए मात्र एक- एक प्रत्याशी क्रमशः प्रभात मेहरा और प्रदीप कुमार ने नामांकन दाखिल कराया है जिस कारण उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है हालांकि कल नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद स्थिति साफ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

शनिवार को प्रातः 10:00 से सायं 3:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली जिसमें कुल 11 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों में नामांकन किया। कल 5 नवंबर रविवार को दिन में 12:00 बजे तक नाम वापसी का समय है तत्पश्चात नामांकनों की जांच की जाएगी और वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। आज कुल 11 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों पर अपने नामांकन दाखिल किये। जिसमें अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी प्रभात रावत, उपाध्यक्ष छात्र पद पर दो प्रत्याशी क्रमशः मनोज सिंह और करन नेगी, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर दो प्रत्याशी क्रमशः रितिका आर्य, कृतिका रावत, सचिव पर एक प्रत्याशी प्रदीप कुमार ,कोषाध्यक्ष में एक प्रत्याशी विकास कुमार, उप सचिव में दो क्रमशः भास्कर मेहरा,दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में एक मनीष चंद्र जोशी तथा सांस्कृतिक सचिव में एक पद पर शैलजा मसीह द्वारा नामांकन भरा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

चुनाव प्रक्रिया में समस्त महाविद्यालय प्रशासन के साथ डॉ प्रसून जोशी ,डॉक्टर विजय कुमार बिष्ट, डॉक्टर दिनेश चंद्र ,डॉक्टर निहारिका सिंह तथा छात्र संघ समिति के संयोजक डॉ बीबी भट्ट डॉक्टर, डॉ महिराज मेहरा, डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश