रानीखेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव हुआ फीका, उपाध्यक्ष पदों पर भी हुई नाम वापसी, अब केवल संयुक्त सचिव पद पर होगा मुकाबला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के दिन छात्र उपाध्यक्ष तथा छात्रा उपाध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब सिर्फ संयुक्त सचिव पद पर ही चुनाव होगा जिसके चलते छात्र संघ चुनाव का उल्लास व रोमांच खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

ध्यातव्य है कि शनिवार को कुल 11 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों पर अपने नामांकन दाखिल किये थे। जिसमें अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी प्रभात रावत, उपाध्यक्ष छात्र पद पर दो प्रत्याशी क्रमशः मनोज सिंह और करन नेगी, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर दो प्रत्याशी क्रमशः रितिका आर्य, कृतिका रावत, सचिव पर एक प्रत्याशी प्रदीप कुमार ,कोषाध्यक्ष में एक प्रत्याशी विकास कुमार, उप सचिव में दो क्रमशः भास्कर मेहरा,दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में एक मनीष चंद्र जोशी तथा सांस्कृतिक सचिव में एक पद पर शैलजा मसीह द्वारा नामांकन भरा गया। लेकिन आज उपाध्यक्ष पदों पर करन नेगी और कृतिका रावत की नाम वापसी के बाद संयुक्त सचिव पद पर दीक्षा और भास्कर मेहरा के बीच मुकाबला बचा है, क्योंकि अध्यक्ष व सचिव एक -एक नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान