ओल्ड ऐज डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों ने किया विधायक नैनवाल का स्वागत, समस्याएं बताईं, विधायक ने निराकरण का भरोसा दिया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : यहां पं गोविंद बल्लभ पंत पार्क में स्थित ओल्ड ऐज डे केयर सेंटर में वृद्धजन कल्याण समिति की ओर से विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का स्वागत करते हुए उनके समक्ष अपनी समस्याओं को सविस्तार रखा गया। विधायक ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया।

वृद्धजन कल्याण समिति ने विधायक के समक्ष सभाकक्ष का विस्तार करने, टाॅयलेट को नए रूप में बनाने सहित अन्य समस्याएं रखीं। विधायक प्रमोद नैनवाल ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही अपनी उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि अल्प समय में रामनगर- रानीखेत रोड का सुधारीकरण, पेयजल समस्या निदान, जीएएम नागरिक चिकित्सालय में तकनीकी उपकरणों के धनराशि मंजूरी, रानी झील का सौंदर्यीकरण, रानीखेत में एआरटीओ ऑफिस खुलाना जैसे कार्य उनके द्वारा किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इससे पूर्व वृद्धजन कल्याण समिति ने पुष्प गुच्छ व फूलमालाओं से विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ललित कैलब व अध्यक्षता एच. जे. बी. सिंह ने की।कार्यक्रम को माधव सिंह नेगी , मोहन नेगी, सी के एस बिष्ट,एच. जे. बी. सिंह, संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यक्रम में श्रीनाथ सिंह बिष्ट, पी डी उपाध्याय, भुवन चंद्र शाह,मुकेश चंद्र शाह, हंसा दत्त बवाडी़ ,शंकर दत्त बुधोडी़,मनीष चौधरी, उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, रवि अग्रवाल, भाजपा बिनसर महादेव मंडल अध्यक्ष राम सिंह,खजान पांडे,चंदन सिंह बिष्ट,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)