क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनोली त्रिभुवन फर्त्याल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें रानीखेत सिविल एरिया को कैंट से पृथक कर चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनोली त्रिभुवन फर्त्याल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार के स्तर पर कैंट क्षेत्र से रानीखेत सिविल एरिया को पृथक करते हुए चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल द्वारा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय गणराज्य के 62 कैंट बोर्ड में से एक रानीखेत कैंट क्षेत्र के स्थानीय निवासी गण रानीखेत कैंट क्षेत्र को चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका में सम्मिलित करने हेतु विगत 100 दिनों से आंदोलनरत हैं। कहा कि रानीखेत कैंट क्षेत्र में निवासरत स्थानीय निवासियों की समस्याओं से आप भली-भांति परिचित हैं कि कैंट बोर्ड एक्ट- 1926 एवं कैंट बोर्ड संशोधन नियमावली- 2006 के चलते लोगों को अपने आवासीय भवनों के निर्माण एवं मरम्मत जैसी बेहद आधारभूत आवश्यकताओं हेतु भी कठिन संघर्ष करने के लिए विवश होना पड़ता है साथ ही साथ विगत कुछ वर्षों से कैंट बोर्ड में बजट के अभाव के चलते अवस्थापना से जुड़े विकास निर्माण कार्य लगभग ठप पड़े हुए हैं। उक्त के अतिरिक्त कैंट बोर्ड में रिक्त पदों के चलते जन सरोकारों से संबंधित दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उक्त बेहद गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में भी विभिन्न जन सरोकारों से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से पत्राचार किया गया है।
ज्ञापन में निवेदन किया गया कि रानीखेत कैंट बोर्ड क्षेत्र में निवासरत स्थानीय निवासियों की भावनाओं एवं जन आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार के स्तर पर कैंट क्षेत्र से रानीखेत सिविल एरिया को विलोपित करते हुए चिलियानौला-रानीखेत नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित करवाने की असीम कृपा करें।