रानीखेत में दुकान में भीषण आग, पूरी दुकान जल कर हुई खाक,सुबह तड़के हुई घटना, सीसीटीवी पर दिखे नकाबपोश पर आगजनी का शक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: शुक्रवार तड़के सुबह नगर से सटे खनिया ग्राम सभा में किराना की दुकान में भीषण आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि पूरी दुकान खाक हो गई।मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बामुश्किल आग को काबू किया।इधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक नकाबपोश दुकान के पास मंडराता दिखाई दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

आज तड़के सुबह खनिया ग्राम सभा स्थित राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट की किराना की दुकान भीषण आग लग गई। सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश दिखाई दिया है जो दुकान के पास मंडरा रहा है ,शक की सुई इसी नकाब पोश पर आकर टिक गई है।

विकराल आग में दुकान में रखा विक्रय का सारा सामान खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम विलम्ब से पहुंची। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन शटर में आ रहे करंट के कारण शटर को समय पर‌ तोडा़ नहीं जा सका जिस कारण भीतर सारा सामान खाक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

इधर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक नकाबपोश रात्रि करीब साढ़े तीन बजे दुकान के पास मंडराता दिख रहा है जो पहले दुकान स्वामी के वाहन पर टार्च की रोशनी डालता है फिर उत्तर दिशा में थोड़ा आगे जाकर पुनः वापस आता है और संभवतः कैमरे को दूसरी ओर मोड़ देता है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति