रानीखेत में दुकान में भीषण आग, पूरी दुकान जल कर हुई खाक,सुबह तड़के हुई घटना, सीसीटीवी पर दिखे नकाबपोश पर आगजनी का शक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: शुक्रवार तड़के सुबह नगर से सटे खनिया ग्राम सभा में किराना की दुकान में भीषण आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि पूरी दुकान खाक हो गई।मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बामुश्किल आग को काबू किया।इधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक नकाबपोश दुकान के पास मंडराता दिखाई दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

आज तड़के सुबह खनिया ग्राम सभा स्थित राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट की किराना की दुकान भीषण आग लग गई। सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश दिखाई दिया है जो दुकान के पास मंडरा रहा है ,शक की सुई इसी नकाब पोश पर आकर टिक गई है।

विकराल आग में दुकान में रखा विक्रय का सारा सामान खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम विलम्ब से पहुंची। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन शटर में आ रहे करंट के कारण शटर को समय पर‌ तोडा़ नहीं जा सका जिस कारण भीतर सारा सामान खाक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रा० इ० का० कुनेलाखेत में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस प्रारंभ,आज विद्यार्थियों ने लगाई स्थानीय फलों की प्रदर्शनी

इधर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक नकाबपोश रात्रि करीब साढ़े तीन बजे दुकान के पास मंडराता दिख रहा है जो पहले दुकान स्वामी के वाहन पर टार्च की रोशनी डालता है फिर उत्तर दिशा में थोड़ा आगे जाकर पुनः वापस आता है और संभवतः कैमरे को दूसरी ओर मोड़ देता है।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, एक माह चलेगी नि:शुल्क कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *