केवि रानीखेत के मेधावी छात्र श्रेयश सिंह का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के लिए चयन, विद्यालय परिवार में खुशी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में छठी कक्षा के छात्र श्रेयश सिंह का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में हुआ है।इसके साथ ही इस मेधावी छात्र ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण कीऔर शहरी क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया।
श्रेयश सिंह की इस दोहरी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी,उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा,वरिष्ठ शिक्षक संजय रावत,प्रेम प्रकाश पांडे,लखन कुमार,मनोज भूषण शुक्ल,गौरव मिश्र,रवीन्द्र सिंह,विनोद कुमार बिष्ट,हेमंती नित्वाल,मंजू पांडे, किरण पांडे सहित समस्त विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्र और उसके माता-पिता को बधाई देते हुए मेधावी श्रेयश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

श्रेयश सिंह के पिता कमलेश सिंह केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं तथा
माता श्रीमती दिव्या सिंह कुशल गृहणी हैं ।दोनों अभिभावकों के कुशल निर्देशन के कारण केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के लिए यह गौरव का क्षण आया है।
श्रेयश सिंह ने पूर्व में एन टी ए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भी शामिल होकर अच्छे
अंक प्राप्त किए थे।