केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल में खेल दिवस पर हुई खेल प्रतियोगिताएं,मेजर ध्यानचंद को याद किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः हॉकी की दुनिया पर राज करने वाले भारतीय दिग्गज मेजर ध्यानचंद की 117वीं जन्म जयंती केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ताडी़खेत में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ‌ मनाई गई।इस अवसर पर‌ हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी ध्यानचंद को याद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने‌ वाले खिलाड़ी छात्र -छात्राओं को विद्यालय के संचालक पंकज सती एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रेनू पांडे से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके‌ विषय में छात्र -छात्राओं को बताया गया।कहा गया कि मेजर ध्यानचंद की बदौलत ही भारत आजादी से पहले‌ लगातार‌ तीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत पाया। बर्लिन में जर्मनी को हराने के बाद‌ हिटलर उनसे इतना प्रभावित हुआ कि जर्मनी की नागरिकता देने की पेशकश की लेकिन ध्यान चंद ने उसे ठुकरा दिया। बताया गया कि मेजर ध्यानचंद के ऐसे तमाम किस्से हैं जो उन्हें सही मायने में हाकी का जादूगर कहने के लिए काफी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *