सशक्त भू-कानून,स्थायी राजधानी सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का सीएम आवास कूच

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनःनौ सूत्रीय मांगों को लेकर आज बडी़ संख्या में राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आंदोलनकारियों को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेड लगाकर रोका तो आंदोलनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। राज्य आंदोलनकारी सरकार से उत्तराखंड में 10 फ़ीसदी से अधिक आरक्षण, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति, सख्त भू कानून, राज्य आंदोलनकारियों की निरस्त की गई नौकरियों की बहाली सहित कुल 9 सूत्रीय मुद्दों पर सुनवाई की मांग कर रहे हैं उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होने से आज राज्य आंदोलनकारी उग्र हो गए और मुख्यमंत्री आवास कूच किया। बता दें कि राज्य आंदोलनकारी की संयुक्त बैठक में विपुल नौटियाल को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है उन्होंने कहा है कि जल्द कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।