रामनगर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन हुआ सख्त,हटाया गया अतिक्रमण
रामनगर :- आज पुलिस प्रशासन व नगर पालिका टीम द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर किए
गए अतिक्रमण को हटाया गया और व्यापारियों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई।
नगर पालिका प्रशासन व पुलिस टीम ने दुकानों के बाहर नालियों के ऊपर लोहे के जाल एवं अन्य तरह से किया गया अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में नगरपालिका की टीम सहित उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया