रानीखेत में अंगीठी की गैस लगने से छात्र की मौत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : निकटवर्ती ग्राम सभा पंतकोटली में अंगीठी की गैस से बारहवीं के छात्र की मौत हो गई। बताया गया है कि रात में नया साल का कार्यक्रम करने के बाद जलती अंगीठी को कमरे में रख दिया गया था जिसकी गैस से मृतक सहित तीनों भाई अचेत हो गए जिन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया जहां विकास (१६)ने दम तोड़ दिया।राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

जानकारी अनुसार विकास पुत्र लीला राम (16), करन पुत्र लीला राम, और अरुण पुत्र किशन राम नए साल का कार्यक्रम मना रहे थे रात्रि 12 बजे आग से जलती अंगीठी को तीनों भाई अंदर ले गए और सो गए। अंगीठी की गैस कमरे में फैली जिसकारण सुबह तीनों अचेत अवस्था में मिले । तीनों को राजकीय अस्पताल रानीखेत लाया गया जहां चिकित्सकों ने विकास कुमार (१६)को मृत घोषित कर दिया। विकास निकट के ही खिरखेत इंटर कॉलेज में बारहवीं का छात्र था।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए