टेनिस टूर्नामेंट:रानीखेत ने हल्द्वानी को हरा कर प्रतियोगिता अपने नाम की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- यहां रानीखेत-हल्द्वानी फ्रेंडशिप टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स के मैचों का आयोजन किया गया। जिसकी टीम स्पर्धा में रानीखेत के सुमित गोयल और अशोक साह की जोड़ी ने हल्द्वानी की रजत सती व धीरेंद्र बिष्ट की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-1-6-1 से पराजित कर प्रतियोगिता को रानीखेत के नाम दर्ज किया।
इस प्रतियोगिता में रानीखेत व हल्द्वानी के 8-8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ी 25 – 72वर्ष की आयु वर्ग के थे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरांचल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव एवं अल्मोड़ा ज़िला टेनिस संघ के महासचिव सुमित गोयल द्वारा किया गया। जिसमें रानीखेत से सभी टेनिस खिलाड़ियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
रानीखेत में टेनिस प्रतियोगिता…जीत की खुशी


टूर्नामेंट में प्रभात मेहरा, डॉ० दीप प्रकाश पार्की, कर्नल सेबेस्टियन एम, उमेश बिष्ट, ललित बिष्ट, नैनीताल जिला संघ के सचिव हेम पांडेय, सेवा निवृत्त आय कर आयुक्त डी०एस० रावत, दीपक गर्ग, जी० एस० बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)
रानीखेत में आयोजित टेनिस प्रतियोगिता के खिलाडी़ एवं आयोजक मंडल