केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न, विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी
रानीखेत -केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का वार्षिकोत्सव गुरूवार सायं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत ब्रिगेडियर श्री संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ) द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री वरुणा अग्रवाल , आई.ए.एस संयुक्त मजिस्ट्रेट , रानीखेत उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में ब्रिगेडियर श्री संजय कुमार यादव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पढाई के साथ साथ बच्चों के सर्वागीण विकास पर भी बल दिया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वरूणा अग्रवाल द्वारा विविधता में एकता प्रदर्शित करते सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा गया और विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के परिश्रम की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षक के कंधों में राष्ट्र निर्माण का दायित्व है और वह आज जो कुछ हैं अपने उन्हीं शिक्षकों के परिश्रम से हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार धर दूबे ने विद्यालय से सम्बंधित विविध गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रमों में गणेश वंदना, स्वागत गीत, केरल नृत्य, हरियाणवी नृत्य, हिंदी नाटक, योग प्रदर्शन, कुमाउनी नृत्य असमी बिहू , पंजाबी नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे।
इसके अलावा सी सी ए के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमो में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को ब्रिगेडियर श्री संजय कुमार यादव, संयुक्त मजिस्ट्रेट,नगर कोतवाल, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत एवम प्राचार्य, आर्मी पब्लिक स्कूल श्री कमलेश जोशी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।
विद्यालय में पधारे सभी अभिभावकों का स्वागत स्काउट एवं गाइड के बच्चो ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा समस्त कर्मचारीगण व उनके परिजन, मीडियाकर्मी ,अभिभावक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।