रानीखेत महाविद्यालय में हुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल “लौह पुरुष” की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में सरदार वल्लभ भाई पटेल “लौह पुरुष” की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा विभाग, एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य द्वारा समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी। तदोपरांत प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” सन्देश के साथ दौड़ को प्रारम्भ किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा की प्राध्यापिका डॉ रुचि साह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रसून जोशी, डॉ रश्मि रौतेला, डॉ रूपा आर्य, डॉ महिराज मेहरा, डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ पारुल भारद्वाज, डॉ निधि पांडे, डॉ बरखा रौतेला, डॉ कमला, डॉ राहुल चंद्रा, डॉ संगीता, डॉ रेखा सिलोरी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्रायें एवं छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर