‘द कैण्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ’ को भारत सरकार से मान्यता मिलने पर कर्मचारियों में खुशी, राष्ट्रीय महामंत्री टनवाल ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः देश की 62 छावनी परिषदों के कर्मचारियों के हितार्थ गठित ‘द कैण्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ’को पंजीकरण के साथ मान्यता मिलने पर यहां छावनी परिषद कर्मचारियों और महासंघ पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि द कैण्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ समस्त छावनी परिषद कर्मचारी यूनियनों का ऐसा महासंघ है जिसे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हुई है।महासंघ को मान्यता मिलने पर छावनी परिषद के कर्मचारियों और महासंघ पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।इधर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य एवं व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने महासंघ को मान्यता मिलने पर महासंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों की समस्याओं को शीर्ष अधिकारियों के समक्ष उठाकर उनका निराकरण कराने में सफल होगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

द कैण्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने महासंघ को भारत सरकार से मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महासंघ कर्मचारी हितों के लिए निरंतर प्रयास रत रहेगा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा की तरह संघर्ष करेगा।