रानीखेत में कांग्रेस -भाजपा ने भी मनाई डा.अम्बेडकर की जयंती,बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां राजनीतिक संगठनों द्वारा भी आज डॉ भीमराव अम्बेडकर की १३२वीं जयंती मनाते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से रानीखेत मंडल के विभिन्न बूथों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुभाष चौक में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर‌ पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने‌ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत ,दीप भगत, मोहन नेगी, भावना पालीवाल,रेखा पांडे, दर्शन सिंह ,देवी दत्त बिष्ट, शंकर दत्त बुधौडी़, शौकत अली, यशस्वी पांडे, दीपांशु पालीवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश आर्य,सुनील आर्य, अमृत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी मंदिर परिसर में गंगा दशहरा पर 19वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाँधी पार्क में भारत रत्न डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती मिष्ठान वितरण के साथ मनाई।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर ने दबे कुचले वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की। कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, पूर्व प्रमुख रचना रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कुलदीप कुमार, हेमंत रौतेला, यतीश रौतेला, हिमांशु नैनवाल, हरीश राम, संजय सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार, नंद किशोर, पंकज कुमार, प्रकाश चंद्र, ललित सौलियाल आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, एक माह चलेगी नि:शुल्क कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *