कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की पूंजी निजी पूंजीपतियों के यहां निवेश कराने का लगाया आरोप,किया धरना प्रदर्शन
रानीखेत: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर ज़िला/ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी ने आज केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की पूंजी को निजी पूंजीपतियों के यहां निवेश कराने का आरोप लगाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखाओं के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ एक-दो पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की गरीब जनता के गाढ़े खून-पसीने की कमाई को अंधे कुएं में ढकेलने से भी बाज़ नहीं आ रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष महेश आर्या ने की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पूर्व प्रमुख रचना रावत, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत पडलिया, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत रौतेला, विश्व विजय सिंह माहरा, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार,दीवान सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, पांडेकोटा ग्राम प्रधान बलवंत नेगी, रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।