गांधी कुटीर ताडी़खेत में कांग्रेस प्रभारी ने फहराया राष्ट्र ध्वज, भजन-कीर्तन के साथ हुए कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: गांधी जयंती के अवसर पर आज ताडी़खेत स्थित ऐतिहासिक गांधी कुटीर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भजन कीर्तन ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
उल्लेखनीय है जून1929 में सत्याग्रह आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन को अनुप्राणित करने के लिए महात्मा गांधी प्रवास पर ताडी़खेत आए थे तब यहां के लोगों ने उनके लिए रातोंरात कुटिया तैयार की थी जिसे गांधी कुटीर कहा जाता है।
गांधी कुटीर में आज विभिन्न कार्यक्रम हुए सिलोर सांस्कृतिक समिति के गोपाल रावत और साथियों के भजनों ने वातावरण को भावपूरित कर दिया।इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में
विधायक करन माहरा, क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत , ब्लाॅक अध्यक्ष गोपाल देव, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, आनन्द सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।