कांग्रेस जनों ने किया बाबा साहेब को याद,कहा गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा थे डा.अम्बेडकर
रानीखेत :आज यहां कांग्रेस जनों ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निवास स्प्रिंग फील्ड में कार्यक्रम आयोजित कर मनाई।इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले।उन्हें गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर हमेशा याद किया जाता रहेगा।
वक्ताओं ने बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है।सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने और सामाजिक गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, ज़िला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, विश्व विजय सिंह माहरा, गीता पंवार, गीता माहरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, भिकियासैंण प्रभारी हेमंत मेहरा, सुरेंद्र पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, दीप उपाध्याय, संदीप बंसल, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, हिमांशु नैनवाल, रुद्र माहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।