भाजपाइयों के पुतला फूंकने से‌ कांग्रेस‌ कार्यकर्ता हुए लाल,कहा प्रशासन बताए कि क्या अनुमति ली थी या नहीं?

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भतरौंजखान-भिकियासैंण में गौ हत्या प्रकरण को लेकर भाजपा द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम किए जाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की ।

ज्ञापन में कहा गया कि रानीखेत विधानसभा के भाजपा संगठन द्वारा भिकियासैंण व भतरौंजखान में पकड़े गए गौ माता की हत्या के आरोपित व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता बताकर फर्जी पुतला दहन किया गया। इसी क्रम में हमें पोर्टल एवं अन्य सामाचार माध्यमों से ज्ञात हुआ कि रानीखेत तहसील के अन्तर्गत ताड़ीखेत मुख्य बाजार में भी कांग्रेस पार्टी का फर्जी पुतला दहन किया गया है। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है।
ज्ञापन में प्रशासन से सवाल किया गया कि क्या भाजपा द्वारा रानीखेत तहसील में पुतला दहन करने की अनुमति ली गई थी? क्या रानीखेत तहसील प्रशासन द्वारा पुतला दहन की कोई अनुमति प्रदान की गई?यह भी पूछा गया कि क्या रानीखेत भाजपा को ताड़ीखेत में पुतला दहन करने पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है?अगर कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है तो रानीखेत कांग्रेस कमेटी इसकी जानकारी चाहती है।साथ ही चेतावनी दी गई है कि प्रशासन द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेसजन प्रशासन के विरुद्ध आन्दोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस एस० सी० विभाग जिलाध्यक्ष एडवोकेट ललित आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, विश्व विजय सिंह माहरा, सुरेंद्र पवार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल‌ की जिला इकाई की बैठक में उठी व्यापारिक व क्षेत्रीय समस्याएं, व्यापारियों की एकजुटता पर बल