हरेला मनाने मायके गई महिला की लाश होटल से मिली,अल्मोडा़ निवासी व्यक्ति हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। यहां के एक नामी होटल के कमरे से एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के मामले में पुलिस ने अल्मोडा़ निवासी व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले में महिला के पति द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हरेले का पर्व मायके में मनाने की बात कहकर घर से गई थी लेकिन उसकी लाश आज दो दिन बाद स्थानीय होटल के कमरा नम्बर 108 से पुलिस ने होटल कर्मियों की सूचना पर बरामद कर जांच शुरू की। इसबीच मृतका हेमा देवी के पति ओमप्रकाश के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अल्मोड़ा निवासी पान सिंह पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने बताया गया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पान सिंह और हेमा देवी दो दिनों से होटल में ठहरे हुए थे, 16 जुलाई की शाम को वे होटल में आ गए थे। उन्होंने बताया कि मृतका का शव जब पुलिस ने देखा तो उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। उधर महिला के पति ओमप्रकाश ने कहा था कि हेमा 16 की सुबह हरेला अपने मायके में मनाने के लिए निकली थी। इसका मतलब हुआ कि हरेला के बाद हेमा अपने मायके से पति के घर वापस जाने की बात कहकर निकली लेकिन घर नहीं पहुंची और होटल में पान सिंह नामक व्यक्ति के साथ ठहरी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला


बतादें कि आज सुबह शहर के एक होटल के कमरे से महिला की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया था।होटल कर्मियों ने लालकुआं कोतवाली को सूचना दी थी तब मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची थी ।क्योंकि कमरा अल्मोडा़ निवासी पान सिंह के नाम बुक था इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।मौके पर पहुंचे वीआईपी गेट वर्मा कालोनी निवासी ओम प्रकाश ने मृतक महिला की शिनाख्त अपनी पत्नी हेमा के रूप में की थी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर