92 दिवस के धरना-प्रदर्शन के बाद भी मांग अधूरी, नागरिक छावनी से आज़ादी की मांग पर हैं अडे़

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-छावनी परिषद से मुक्ति दिलाने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन यहां गांधी चौक में आज 92वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने सिविल एरिया को छावनी परिषद से छुटकारा दिलाने और नगर पालिका परिषद रानीखेत-चिलियानौला में शामिल करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। धरना -प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों,होटल‌ स्वामियों और व्यापारियों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)