धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न,इन फैसलों पर कैबिनेट सदस्यों ने‌ लगाई मोहर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें कई बड़े फैसलों पर कैबिनेट के सदस्यों ने मोहर लगाई है।

आज देहरादून सचिवालय में धामी कैबिनेट की बैठक हुई, जोकि अभी अभी संपन्न हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई मंत्रीगण भी शामिल हुए। इसके अलावा इस बैठक में 20 से अधिक प्रस्ताव पर जोर-शोर से चर्चा हुई। जिन पर कैबिनेट ने आखिर में अपनी मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कथक नृत्य कार्यशाला को लेकर उत्साह, चौथे दिन प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित

कैबिनेट के अहम फैसले :-

कैबिनेट में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के बिल को मंजूरी मिल गई है। विधेयक विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश होगा।विधानसभा सत्र में विधेयक आएगा, जोकि 2004 से लागू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कथक नृत्य कार्यशाला को लेकर उत्साह, चौथे दिन प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित

वहीं अप्रचलित विधेयकों को निरस्त करने के लिए विस में निरसन विधेयक लाया जाएगा। इसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

पांच सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में करीब 11 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट
पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कथक नृत्य कार्यशाला को लेकर उत्साह, चौथे दिन प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित

संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को चाइल्ड केयर लीव की मिलेगी सुविधा दिए जाने का फैसला लिया है।