बियरशिवा स्कूल में खेल दिवस पर मिनी मैराथन संपन्न,बालक वर्ग मे हर्षित त्रिपाठी एवं बालिका वर्ग में खुशबू बानो रही अव्वल
रानीखेत -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बियर शिवा स्कूल रानीखेत मे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को याद किया गया साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विद्यालय से प्रारंभ हुई मिनी मैराथन का चिलियानौला बाजार , हैड़ाखान मंदिर होते हुए विद्यालय में समापन हुआ। बालक वर्ग मे हर्षित त्रिपाठी (कक्षा 9वीं)एवं बालिका वर्ग मे खुशबू बानो (कक्षा 11वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल मे कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे दो बार नार्थ जोन और दो बार राज्य स्तरीय वालीबॉल खेल चुके प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्षित पांडे को आमंत्रित किया गया था। स्कूल की अकादमिक निदेशक प्रीति पांडे और प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी सहित स्कूल के प्रबंधक तिलक राज तलवार एवं निरूपेंद्र तलवार ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दी।