पैंशनर्स का आंदोलन जारी,मौजूदा सत्ताधारी दल के विरूद्ध मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे पैंशनर्स

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंणः-तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन रामगंगा भिकियासैंण का धरना आज 69 वे दिन भी जारी रहा। आज सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया व भिकियासैंण विकासखंडों के पैंशनर्स पहले शिक्षक भवन में हुई बैठक में शामिल हुए और बाद में नगर में जुलूस निकाल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
आज की बैठक में महत्वपूर्ण तीन प्रस्तावों पारित किए गए। जिसमें पहला प्रस्ताव पारित हुआ कि, आगामी विधानसभा चुनावों में मौजूदा सरकार के ख़िलाफ मतदान करने के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी । दूसरा प्रस्ताव गोल्डन कार्ड के नाम पर अवैध कटौती के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का प्रस्ताव पारित हुआ। और तीसरा प्रस्ताव पारित हुआ कि, भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन पूर्व की भांति जारी रहेगा। बीच में दीपावली के त्योहार आ जाने के कारण एक सप्ताह के लिए धरने को स्थगित रखने का निर्णय हुआ है। इसके बाद 08 नवंबर से धरना प्रदर्शन पूर्ववत जारी रहेगा। बैठक के बाद सभी आन्दोलनकारी भिकियासैंण बाजार में जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, अवैध वसूली को बन्द कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश के बुजुर्गो का यह संघर्ष बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसा अद्भुत आन्दोलन आज तक देखने को नहीं मिला है। आने वाले दिनों में यह आन्दोलन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा ।
बैठक को पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री डी एस नेगी , प्रताप सिंह मनराल, अम्बादत बलौदी, खीमानंद कबडवाल, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, गंगादत्त जोशी, देब सिंह घुगत्याल, किसन सिंह मेहता, मोहन सिंह नेगी, देबी दत्त लखचौरा, राजेन्द्र सिंह मनराल, देब सिंह बंगारी, दामोदर खुल्वै, किसनानन्द कर्नाटक, उत्तम सिंह मेहरा, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, चतुर सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण तिवारी, गोपाल सिंह रौतेला, हीरा बल्लभ खुल्वै, त्रिलोक सिंह पटवाल, नारायण सिंह बंगारी, जगदीश चन्द्र मठपाल, गंगा सिंह बिष्ट, गोविन्द बल्लभ मठपाल, बहादुर सिंह रावत, गोपाल दत्त भगत, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, लीलाधर जोशी, खीमानंद जोशी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, दयाधर पाठक, त्रिलोक सिंह बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट, गंगा दत्त शर्मा, बालम सिंह रावत, राम सिंह बिष्ट, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर