जाम के‌ झमेले से आज़िज आ चुके‌ रानीखेत के बाशिंदे,आज दिन‌ में ‌‌‌‌‌‌‌भी रही यही स्थिति

ख़बर शेयर करें -

एस एस राना

रानीखेत:नगर के मुख्य बाजार में आए दिन लगने वाले जाम के झमेले‌ से स्थानीय बाशिंदों के अलावा नगर‌ में ‌आवश्यक खरीददारी के लिए आस -पास से आने वाले‌ लोग भी आज़िज आ‌ चुके है। आज भी दोपहर‌ वक्त लम्बे जाम के‌ चलते नागरिक -व्यापारी सभी परेशान देखें गए ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

यूं तो रानीखेत सदर‌ बाजार‌ में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है‌ बावजूद इसके इस व्यवस्था को लागू‌ करने का लाभ भी शहर‌ को‌ नहीं मिल पा रहा है और जाम की समस्या जस की तस बनी रहती‌ है।इसका सबसे बड़ा कारण हैं सड़क के इर्द गिर्द बेतरतीब वाहनों का खड़ा रहना और रोडवेज बसों सहित बड़े वाहनों को मुख्य बाजार से गुजरने की छूट‌ देना।आज भी रोडवेज बसों के कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। हालात यह रहे‌ कि जाम खुलवाने‌ के लिए सिपाही तक मौके पर नहीं थे।मजबूरन व्यापारियों को 112 नंबर पर फोन करना पड़ा जिसके बाद बामुश्किल जाम खुल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश