उत्तराखंड के पुलिस मुखिया ने अन्य राज्यों के पुलिस प्रमुखों को करोडो़ं की महा ठगी मामले में समन्वित कार्यवाही के लिए लिखा खत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून –उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देश भर के पुलिस प्रमुखों व आयुक्तों को पत्र लिखा है।उत्तराखंड पुलिस ने पावर मोबाइल एप के जरिये देश मे हुई 400 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी मामले का खुलासा किया था। इसके बाद दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए इस साइबर फ़्रॉड के अपराधियों पर एक्शन किया था।पुलिस महानिदेशक ने पत्र लिखते हुए सभी पुलिस प्रमुखों से अनुरोध किया है की इस मामले पर देश के जिन राज्यो में जांच या कार्रवाई चल रही है इसमे एक आपसी समन्वय बनाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।उत्तराखंड पुलिस में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह को इसका नोडल बनाया गया है जो कि अलग राज्यो से कॉर्डिनेट करेंगे।जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता व एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन आवश्यक है साथ ही आपसी समन्वय इसके लिए प्रयास किया गया है।