पर्यटन नगरी रानीखेत की मुख्य बाजार की सड़कें बनी आवारा पशुओं का तबेला
रानीखेत: पर्यटन नगरी रानीखेत में आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद ने मुख्य सदर बाजार सहित गली मुहल्लों में राहगीरों एवं वाहनों की सुभीता के साथ गुजरना मुश्किल कर दिया है।
रानीखेत में आवारा पशुओं पर अंकुश लगा पाने में छावनी परिषद नाकाम रहा है। दो बार छावनी परिषद ने आवारा पशुओं को नगर की सीमा से बाहर खदेड़ कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया और शाम होते-होते ये पशु फिर से नगर में लौट आए और अब बेधड़क सड़कों को तबेला बनाकर बैठे रहते हैं जिसकारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियां पेश आ रही हैं। उपर्युक्त दृश्य रविवार शाम का है जहां सब्जी मंडी के पास बेलगाम पशु सड़क पर डेरा डाले हुए हैं। नागरिक को कई बार इन पशुओं को गौ सदनों में भेजने की मांग कर चुके हैं।