छावनी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को किया जागरूक
रानीखेत:छावनी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने बाजार में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया। सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सुभाष चौक सहित तमाम स्थानों पर टोलियां बनाकर कार्यक्रम पेश किए। कोविड 19 को लेकर भी जागरूक किया गया।
छात्र छात्राओं ने यहां सुभाष चौक पर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया। गीतों के माध्यम नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया। बच्चों ने कहा कि नशा समाज का खत्म कर रहा है। इस पर रोकथाम के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। नाटक प्रस्तुत कर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया। कहा कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए स्वयं से पहल करनी होगी। बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों को देखने के लिए वहां खासी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कोविड 19 के दुष्परिणाम भी बच्चों ने बताए। कहा कि कोरोना का असर जरूर कम हुआ है, लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है। सतर्कता के साथ स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा। इस दौरान छावनी इंटर कालेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।