रानीखेत की लालकुर्ती बस्ती में फिर से गुलदार का आतंक, स्थानीय बाशिंदों ने‌ की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से पिंजरा लगाने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

रामेश्वर गोयल

रानीखेत: छावनी क्षेत्र अंतर्गत लालकुर्ती कुमपुर बाजार‌ बस्ती में मवेशीखोर गुलदार की टहलकदमी से स्थानीय बाशिंदों में भय का माहौल है। बस्ती में तीन दिन से लगातार गुलदार को टहलते देखा गया है।

स्थानीय बाशिंदों का कहना है‌ कि बस्ती में लगातार तीन दिन से दिनदहाड़े गुलदार को टहलते देखा गया है, गुलदार एक गाय को शिकार‌ बना चुका है। दिन दहाड़े रिहायशी बस्ती में गुलदार के घूमने से‌ मवेशियों के साथ ही छोटे स्कूली बच्चों और स्थानीय बाशिंदों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि गुलदारों की संख्या तीन से चार है जिसमें दो छोटे‌ हैं।
उनका कहना है कि पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं ‌हुई।आज पुनः स्थानीय बाशिंदों ने‌ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन देकर बस्ती में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है साथ ही कहा है कि गुलदार से होने‌वाली किसी भी जान के‌ नुकसान के‌ लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।