ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
रानीखेत -आज इंटर कॉलेज खिरखेत में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत रहे।
इस अवसर पर इंटर कॉलेज खिरखेत की छात्राओं द्वारा वंदना, स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,तत्पश्चात विभिन्न प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि हीरा सिंह रावत एवं इंटर कॉलेज खिरखेत के प्रधानाचार्य ने परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज खिरखेत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला ,राइका देवलीखेत, राइका ताड़ीखेत, राइका भुजान, राइका चौंकना बेड़गांव राजकीय विद्यालय पनघट पौड़ाकोठार प्रिप्रेटरी पब्लिक स्कूल झलोड़ी आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।बालिका वर्ग अंडर 14 में इंटर कॉलेज खिरखेत ने प्रिप्रेट्री पब्लिक स्कूल को पराजित कर खिताब जीता। बालक वर्ग अंडर 14 में प्रिप्रेट्री पब्लिक स्कूल झलोड़ी ने खिरखेत इंटर कॉलेज को पराजित किया वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में अटल उत्कृष्ट आदर्श इंटर कॉलेज देवलीखेत ने इंटर कॉलेज खिरखेत को पराजित किया ।अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बेड़गांव ने राजकीय इंटर कॉलेज खिरखेत को पराजित किया ।और बालक वर्ग अंडर-19 में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान ने इंटर कॉलेज खिरखेत को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी, ग्राम प्रधान झलोडी़, राजेश कुमार, महेश कुमार आर्य, सोनू कुरैशी, जतिन जुयाल एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे जिनमें जगदीश प्रसाद, मनमोहन सिंह देव, डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ,श्रीमती यशोदा कांडपाल श्रीमती मृदुला कुमारी ,श्रीमती ममता जोशी, संतोष भट्ट, दीप पंत, राजीव खाती एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्ण संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पदक प्रदान किए गए एवं कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए सभी टीम प्रभारी का धन्यवाद किया गया । उन्होंने कहा कि विजेता टीम जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।प्रतिभागियों को राधा स्पोर्ट्स एवं मेहरा स्पोर्ट्स के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किए गए।